वैट कम करने की मांग को लेकर राजस्थान में रविवार-सोमवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

By: Shilpa Sat, 09 Mar 2024 5:19:26

वैट कम करने की मांग को लेकर राजस्थान में रविवार-सोमवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

जयपुर। राजस्थान में रविवार सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक प्रदेशभर के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा- सरकार लंबे वक्त से वैट में कटौती नहीं कर रही है। साथ ही डीलर्स के कमीशन में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। ऐसे में प्रदेशभर के पेट्रोल और डीजल पंप संचालकों ने 10 मार्च (शनिवार सुबह 6 बजे के बाद) से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लोगों को गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करके वैट कम किया जाएगा। राजस्थान में अन्य राज्यों—गुजराज, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश की तुलना में इस वैट के चलते 12 रुपये लीटर अधिक महंगा मिल रहा है। इन पड़ोसी राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। वहीं अब जबकि राजस्थान में भी भाजपा की सरकार है लेकिन राजस्थान में वैट इन राज्यों से ज्यादा है।

कभी कांग्रेस को पेट्रोल-डीजल के महंगे होने पर कोसने वाली भाजपा की सरकार अब स्वयं क्या कर रही है, यही सवाल आम जनता को परेशान कर रहा है। सरकार बनने के 3 माह बाद भी कांग्रेस को कोसने वाली राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं किया। पिछली बार हड़ताल पर गए पेट्रोलियम डीलर्स को वार्ता के जरिये आश्वस्त किया गया था कि कुछ ही दिनों में इस मामले का हल निकाला जाएगा, लेकिन तीन महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। इसलिए अब राजस्थान के पेट्रोलियम डीलर्स ने रविवार 10 मार्च को सुबह 6 बजे से 12 मार्च को सुबह 6 बजे तक यानि दो दिन प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया है।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी के मुताबिक 8 मार्च को एसोसिएशन की वर्चुअल हुई बैठक में हड़ताल करने का फैसला किया गया। इस दौरान किसी भी पेट्रोल पंप से कोई भी पेट्रोलियम पदार्थ ना तो बेचा जाएगा और ना ही खरीदा जाएगा।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार को लिखे एक पत्र के जरिये हड़ताल की चेतावनी देते हुए जयपुर समेत 13 जिलों में 10 मार्च को पेट्रोल पंप बंद रहने की जानकारी दी है। इस दौरान पंप संचालकों ने जिला या पुलिस प्रशासन को उधार में पेट्रोलियम उत्पाद आपूर्ति नहीं करने की भी बात कही है।

इन जिलों में दिख सकता है असर

पत्र में लिखा है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के 90 दिन गुजर जाने के बाद भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं हुआ है। इस कारण हमारे साथी डीलर एवं राजस्थान की आम जनता इस वादा खिलाफी के विरोध में 10 मार्च 2024 से विरोध स्वरूप पेट्रोल पंप बंद रखेगी। जयपुर समेत गंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, चूरू, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, धौलपुर, करौली, दौसा, सीकर एवं झुंझुनूं जिले में इसका असर देखने को मिलेगा। 11 मार्च 2024 को पंपों के संचालकों के द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस को न तो किसी प्रकार का उधार दिया जाएगा न ही चुनाव में लगे वाहनों में उधार में पेट्रोलियम उत्पाद की आपूर्ति की जाएगी। पंपों पर बोर्ड लगाकर वादा खिलाफी का विरोध भी किया जाएगा।'

पंप बंद होने की कगार पर


राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (जयपुर) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह भाटी ने एक लेटर जारी करते हुए लिखा, 'राजस्थान के 56 प्रतिशत पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं, लेकिन फिर भी हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यहां तक की प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय भी नहीं दिया जा रहा है। ऐसा क्यों? डीजल/पेट्रोल पर वैट कम करने वाली भाजपा की गारंटी धरी की धरी रह गई। आज सरकार के पास हमारी मांग सुनने का समय तक नहीं है। इससे ज्यादा बड़ी विडंबना क्या होगी? अब हमें भी सरकार के खिलाफ विरोध का मोर्चा खोलना पड़ेगा। '

जयपुर में 11 मार्च को निकालेंगे मौन जूलूस

आरपीडीए के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पेट्रोलियम डीलर्स की मांगों को लेकर सोमवार 11 मार्च को जयपुर में स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक मौन रैली निकाली जाएगी। हालांकि इस रैली का समय अभी निश्चित नहीं हुआ है।

डीलर्स की मांग है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के साथ ही तेल कंपनियों से डीलर कमीशन में बढ़ोत्तरी कराई जाए, क्योंकि पिछले 7 साल से डीलर कमीशन नहीं बढ़ा है। इसके साथ ही तेल कंपनियों की ओर से ल्यूब ऑयल और प्रीमियम प्रॉडक्ट की जबरन आपूर्ति किए जाने पर रोक लगाई जाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com